कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा के कारण जयपुर शहर के कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी

जयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा के मद्देनजर भजनलाल सरकार ने जयपुर शहर में शहर में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की संयुक्त सचिव नीतू राजेश्वर की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शोभायात्रा के उपलक्ष्य में 27 अगस्त मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे से जयपुर शहर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों के लिए आधे दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है। जयपुर शहर में बड़े हर्षोल्लास के मनाए जाने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को लेकर आधे दिन की छुट्टी का प्रस्ताव पिछले दिनों सामान्य प्रशासन विभाग की और से सीएमओ काे भेजा था, जिसकी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार देर रात मंजूरी जारी कर दी थी। इससे पहले राज्य सरकार ने जयपुर शहर में तीज मेले के अवसर पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया था। जयपुर के सबसे प्रसिद्ध श्री गोविंद देव जी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत हो गई है, जो लगातार अब जन्माष्टमी तक चलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

   

सम्बंधित खबर