
-नई दिल्ली में डीएम को अवार्ड देकर किया गया सम्मानित
हमीरपुर, 18 मार्च (हि.स.)। हमीरपुर जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जब से कार्यभार संभाला है, तब से जनपद को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों-नवाचारों में प्रतिष्ठित स्थान दिलाकर जनपद का नाम प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में बढ़ाया है। आज हमीरपुर जिलाधिकारी के निर्देशन में टीबी मुक्त हमीरपुर हेतु प्रारम्भ की गई डिजिटल परियोजना परियोजना जागृति के लिए प्रतिष्ठित ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड-प्रतिष्ठित 2025 के विजेता के रूप में चुना गया है।
मंगलवार की शाम नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में जिलाधिकारी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है। द इकोनॉमिक टाइम्स ने जिलाधिकारी हमीरपुर को बधाई,देते हुए कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि परियोजना जागृति टीबी मुक्त हमीरपुर, जिला प्रशासन, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश सरकार की एक पहल, को प्रतिष्ठित ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड्स 2025 के लिए चुना गया है। जिसमें इनोवेटिव डिजिटल हेल्थ सर्विसेज एंड पब्लिक हेल्थश् के लिए गोल्ड श्रेणी के तहत डेटा एनालिटिक्स शामिल है। ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड्स 2025 के विजेताओं का चयन पांच प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों द्वारा किया गया है। ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड्स 2025 मंगलवार को हयात रीजेंसी होटल, नई दिल्ली में 5वें डिजिटेक कॉन्क्लेव और पुरस्कार के दौरान प्रस्तुत किया गया। पुरस्कार समारोह में जिलाधिकारी हमीरपुर के अलावा हमीरपुर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला एवं पीपीआईए फेलो औस्तमी भुयांन शामिल हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा