दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में केशव प्रसाद मौर्य ने किया दर्शन
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

लखनऊ,12 अप्रैल (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किया और बजरंगबली से प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की। पुजारी ने उप मुख्यमंत्री का तिलक कर प्रसाद दिया।
इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बिहार के पूर्व राज्यपाल स्व. लालजी टण्डन की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।
पुष्पांजलि के समय उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, विधायक ओपी श्रीवास्तव और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन