पानीपत : इंडस्ट्रियल स्टेट एसोसिएशन के सातवीं बार प्रधान बने हरचरण सिंह धम्मू
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

पानीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति हरचरण सिंह धम्मू को सातवीं बार निर्विरोध रूप से इंडस्ट्रियल स्टेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। यह पहला मौका है जिसमें किसी भी सदस्य ने नामांकन फार्म नहीं भरा और हरचरण सिंह धम्मू को निर्विरोध प्रधान चुन लिया गया। शुक्रवार को सेक्टर 25 स्थित पालीवाल इंडस्ट्री में इलेक्शन कमिश्नर पुरुषोत्तम शर्मा की देखरेख में हुए एसोसिएशन के चुनाव के नवनियुक्त अध्यक्ष का सभी सदस्यों ने स्वागत किया।प्रधान हरचरण सिंह धम्मू ने कहा कि इस पद की गरिमा को हमेशा बनाए रखना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी और औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे उठाए जाएंगे और यहां की जो भी समस्याएं जैसे टूटी सड़कों, जल भराव बिजली पानी सहित किसी भी उद्योगपति की कोई भी समस्याएं होंगी उनका अविलंब समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर सुभाष नारायण, राजिंदर खुराना, सुनील बवेजा, गोबिंद नागपाल, राजू खुराना, राज कमल कथूरिया, विजय सैनी, जसविंदर सग्गू, राजकमल, रोहित बटोस.संजय महाजन. आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा