ओबीसी समाज के लिए हरिद्वार मेयर सीट आरक्षित करने की मांग
- Admin Admin
- Nov 25, 2024

हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.)। ओबीसी समाज की ओर से सोमवार को बैठक कर शासन प्रशासन से हरिद्वार नगर निगम मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की गई है।
ज्वालापुर स्थित वेद मंदिर में ओबीसी समाज के नेता और समाजसेवी डॉ.प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की गई। इस दौरान हरिद्वार नगर निगम का मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की गई। इस मौके पर एक दिसम्बर को ओबीसी समाज का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया।
डॉ.प्रेम प्रकाश सतलेवाल,तिलक राम सैनी ने कहा कि मोदी सरकार हर क्षेत्र में और अपने मंत्रालय में ओबीसी समाज को सम्मान देने का काम कर रही है। जिसके लिए ओबीसी समाज प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार प्रकट करता है। बैठक में बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला