फरार हत्यारोपी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली, एक फरार

हरिद्वार, 21 अप्रैल (हि.स.)। बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान हत्या के मामले में फरार चल रहा एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ रानीपुर झाल के पास नहर पटरी मार्ग पर हुई। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौर और शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त के लिए निकले थे। टीम जब बहादराबाद लोहे के पुल से रानीपुर झाल की ओर बढ़ रही थी, तभी सामने से दो संदिग्ध व्यक्ति नहर पटरी की ओर आते दिखे।

पुलिस टीम को देखकर उनमें से एक ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत वाहन की आड़ लेकर जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसका साथी झाड़ियों की आड़ लेकर फरार हो गया।

घायल बदमाश की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत (40) पुत्र रामपाल, निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वर्ष 2007 में गांव में पुरानी रंजिश के चलते उसने और उसके भाइयों अशोक, कुलदीप, और रमेश ने मिलकर गांव के ही नसीब पुत्र गौरम की हत्या कर दी थी। इस मामले में सभी को अदालत की ओर से उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। सितंबर 2023 में माता-पिता की देखभाल के नाम पर विनोद रोहतक जेल से 21 दिन की पैरोल पर रिहा हुआ था। लेकिन तय समय के बाद वह जेल वापस नहीं लौटा और फरार हो गया।

फरारी के दौरान विनोद कई जगहों पर अपनी पहचान बदलकर रहा। हाल ही में हरिद्वार के दौलतपुर गांव में छिपकर रहने लगा था। रात को पुलिस को देखकर उसे लगा कि शायद पुलिस को उसके बारे में पता चल गया है, इसलिए उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस को एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो फर्जी आईडी बरामद हुई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर