्र
हरिद्वार, 23 जुलाई (हि.स.)। तेरह दिनोँ तक चली श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के सफल समापन के साथ ही आज से हरिद्वार के लोगों का जनजीवन फिर से सामान्य होने लगा है। हाईवे से लेकर शहर की सड़कों तक आज शाम से यातायात व्यवस्था पहले की तरह सुचारु हो गई। 11 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा ने पूरे शहर की रफ्तार को थाम दिया था, लेकिन अब लोगों ने राहत की सांस ली है।
कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो चुके हैं। इस दौरान हरकी पैड़ी, भीमगोडा, सुभाष घाट, और अन्य प्रमुख गंगा घाटों पर डाक कांवड़ और सामान्य कांवड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। पुलिस और प्रशासन की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मेला अवधि में 04 करोड़ 52 लाख 90 हजार कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे और गंगाजल भरकर वापस लौट गए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि गुरुवार से सभी अस्थायी यातायात प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और आमजन अब पहले की तरह हर मार्ग से निर्बाध आवाजाही कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



