श्री हरिहर मंदिर जलाभिषेक करने जा रहे 500 शिवसैनिकाें काे पुलिस ने हिरासत में लिया

- संभल जाने से रोके गए पदाधिकारियों में शिवसेना पश्चिमी उप्र के विभिन्न जिलों और बरेली मंडल के कई जिलों के कार्यकर्ता रहे शामिल

मुरादाबाद, 16 अगस्त (हि.स.)। संभल स्थित विवादित श्री हरिहर नाथ मंदिर को मुक्त कराने का संकल्प लेकर शुक्रवार को जलाभिषेक करने जा रहे शिवसेना शिंदे गुट के 500 से अधिक पदाधिकारियों को पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिए गए। पुलिस द्वारा रोके जाने पर गुस्साएं शिवसैनिकों ने श्री हरिहर नाथ मंदिर को मुक्त कराने को लेकर की जमकर नारेबाजी की और संकल्प लिया कि वह इसको मुक्त कराकर ही रहेंगे।

शिवसेना शिंदे गुट के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और बरेली मंडल के लगभग 500 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश प्रवक्ता शरद कपूर व मुरादाबाद जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में आज संभल कूच का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया और संभल जा रहे सभी शिवसैनिकों को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया।

गुड्डू सैनी ने बताया कि आज 548 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया और फिर निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि हम हरिहर नाथ मंदिर को मुक्त कराकर ही रहेंगे।

इस दौरान प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा व बाबा कुशल सिंह, शिवसेना पश्चिमी उप्र के प्रवक्ता शरद कपूर, मुरादाबाद महानगर प्रमुख मनोज कुमार, जिला प्रमुख मुजफ्फरनगर मुकेश त्यागी, मुजफ्फरनगर जिला प्रभारी अमित गुप्ता, जिला प्रमुख संभल राजाराम, जिला प्रमुख बदायूं डा. मनीष यादव, जिला प्रमुख बिजनौर चौधरी वीर सिंह, भवानी सेना बरेली मंडल प्रमुख सुधारानी, आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर