केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग में सदस्य के रूप में नियुक्त हुए हरीश दुदानी

नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने हरीश दुदानी को केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) में सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। मंगलवार काे ऊर्जा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के बयान के मुताबिक ऊर्जा मंत्री मनाेहर लाल खट्टर ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग में नवनियुक्त सदस्य हरीश दुदानी काे सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) की स्थापना भारत सरकार द्वारा विद्युत नियामक आयोग अधिनियम, 1998 के प्रावधानों के तहत की गई थी। सीईआरसी विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रयोजनों के लिए केंद्रीय आयोग है, जिसने ईआरसी अधिनियम, 1998 को निरस्त कर दिया है। आयोग में एक अध्यक्ष और तीन अन्य सदस्य होते हैं। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण आयोग के पदेन सदस्य हैं।

विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत सीईआरसी के प्रमुख कार्य केन्द्र सरकार के स्वामित्व वाली अथवा नियंत्रणाधीन उत्पादन कंपनियों, विद्युत का उत्पादन एवं बिक्री करने वाली अन्य उत्पादन कंपनियों के टैरिफ को विनियमित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

   

सम्बंधित खबर