वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन में हरमनप्रीत कौर बनीं अंतरराष्ट्रीय इवेंट एंबेसडर
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
जयपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन 2025 का 10वां संस्करण इस वर्ष एक खास उपलब्धि के साथ आयोजित होने जा रहा है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर अंतरराष्ट्रीय इवेंट एंबेसडर की भूमिका निभाएंगी। वह 30 नवंबर, 2025 को जयपुर के महल रोड, एनआरआई चौराहा से इस मैराथन की औपचारिक फ्लैग-ऑफ समारोह में हिस्सा लेंगी।
इस 10वें संस्करण में, वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन भारत के सबसे लोकप्रिय सामुदायिक फिटनेस आयोजनों में से एक के रूप में विकसित हो चुकी है। इस संस्करण में भारत और विदेश के 15 हजार से अधिक धावक भाग लेंगे, जो सभी मिलकर वेदांता की प्रमुख मुहिम #रन फोन जीरो हैंगर को आगे बढ़ाएंगे — जिसका उद्देश्य पोषण सुधार और स्वस्थ, समावेशी भविष्य का निर्माण करना है। हरमनप्रीत कौर की भागीदारी इस आयोजन में आकर्षण और उद्देश्य दोनों लेकर आएगी। भारत की सबसे प्रभावशाली खेल हस्तियों में से एक के रूप में उनकी उपस्थिति प्रतिभागियों को ऊर्जा प्रदान करेगी और फिटनेस, समानता तथा सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश और मजबूत करेगी। ‘एनी बॉडी कैन रन’ (एबीसीआर) द्वारा आयोजित, वेदांता द्वारा समर्थित और फिनोवा कैपिटल द्वारा पॉवर्ड यह मैराथन सहनशक्ति, उद्देश्य और सामूहिक प्रयास का प्रतीक बनी हुई है। कौर की उपस्थिति इस आयोजन को विशेष रूप से युवाओं को फिटनेस अपनाने और सामाजिक विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



