हरियाणा भाजपा ने चलाया संगठित अभियान, जन-जन तक पहुंचेगा अमित शाह का संदेश

रोहतक, 13 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस के झूठ और भ्रम की राजनीति को तथ्यों के साथ उजागर किए जाने के बाद हरियाणा भाजपा ने इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को रोहतक स्थित प्रदेश कार्यालय मंगलकमल में भाजपा की प्रदेश मीडिया टीम और प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा भाषण के प्रमुख अंश स्क्रीन पर दिखाए गए।

प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने सभी प्रवक्ताओं एवं पदाधिकारियों के समक्ष आगे की कार्ययोजना प्रस्तुत की। संगठन मंत्री फणिंद्र नाथ शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल ने सर और ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को उजागर करने का आह्वान किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने स्वयं 11 बार सर कराया, फिर अब उसी प्रक्रिया का विरोध करना कांग्रेस के दोहरे चरित्र को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2004 और 2005 में कांग्रेस ने ईवीएम से चुनाव जीते, तब कोई सवाल नहीं उठाया गया। वर्ष 2014 से 2025 के बीच हुए 71 विधानसभा चुनावों में से 30 में विपक्ष की जीत यह साबित करती है कि म्टड पर आरोप पूरी तरह निराधार हैं।

उन्होंने सवाल किया कि यदि बिहार में सर और ईवीएम को लेकर विपक्ष को आपत्ति है तो अब तक कानूनी प्रक्रिया के तहत कोई शिकायत क्यों दर्ज नहीं कराई गई, जबकि चुनाव प्रक्रिया पूरी हुये महीनों बीते चुके हैं। बैठक में उपस्थित नेताओं ने निर्णय लिया कि अमित शाह के भाषण और तथ्यों को हरियाणा के हर जिले और हर वर्ग तक पहुंचाकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा। बैठक में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक,प्रदेश सचिव रेनू डावला, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत,यशपाल बत्रा,बिजेंद्र नेहरा,वीरेंद्र चौहान, नेहा धवन, राजबीर रोहिल्ला, डॉ किरण कलकल,एडवोकेट शंकर धूपड़, एडवोकेट,राजकुमार कटारिया, राजबाला,प्रियदर्शिनी,नरेंद्र वत्स,रामराज शर्मा आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

-----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर