जोधपुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। राज मारवाड़ खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित प्रिंस मारवाड़ हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर) में हरियाणा के धावक मोहित ने बाजी मारी। मोहित ने एक घंटे और एक मिनट से भी कम समय में रेस पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दूसरा स्थान चूरू के धावक को और तीसरा स्थान भी हरियाणा के खिलाड़ी को मिला। शीर्ष दस में भरतपुर, आगरा, पंजाब सहित विभिन्न राज्यों के धावकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूर्व नरेश गजसिंह ने विजेता मोहित को 50 हजार रुपये नकद, रनिंग ट्रॉफी और राज मारवाड़ विजेता चिह्न भेंट किया। द्वितीय स्थान प्राप्त धावक को 25 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ी को 15 हजार रुपये नकद और सम्मान स्वरूप पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर गजसिंह ने सभी ऑफिशियल्स, पुलिस विभाग व चिकित्सा विभाग के सहयोगकर्ताओं को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व निर्धारित समय पर राज भंवर सिराज देव ने पचरंगा ध्वज दिखाकर किया। मंच संचालन मुख्य सचिव मनोज मालानी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



