क्या राजस्थान की पुलिस का इकबाल कमजोर हो गया : गहलोत

जयपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्तमान भाजपा सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने भजनलाल सरकार से पूछा है कि शादियों में दलित दूल्हों की बारात निकालने पर धमकी व मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं तो क्या राजस्थान में पुलिस का इकबाल कमजोर हो गया है, जो ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट लिखकर सरकार से यह सवाल पूछा।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि भाजपा सरकार में दलितों के साथ अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लम्बे अरसे बाद शादियों में दलित दूल्हों की बारात निकालने पर धमकी और मारपीट आम हो गईं हैं। पहले अजमेर, फिर सांचौर, अब झुंझुनूं में दलित समुदाय के दूल्हे की बारात पुलिस सुरक्षा में निकालनी पड़ी। अगर ये घटनाएं ऐसे ही होती रहीं तो दलित वर्ग के साथ अन्याय, अत्याचार एवं उत्पीड़न बढ़ता ही जाएगा।

क्या राजस्थान की पुलिस का इकबाल इतना कमजोर हो गया है कि अपने धार्मिक और सांस्कृतिक क्रियाकलापों को करने के लिए भी आमजन को पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है? इसे गंभीरता से लेकर पुलिस को ऐसा माहौल तैयार करना चाहिए जिससे आगे परिस्थितियां सामान्य हो सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर