यमुनानगर: नफरत फैलाने वाले लोग जोड़ने का नहीं, तोड़ने का करते है काम : कृष्ण बेदी

यमुनानगर, 25 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में नफरत फैलाने वाले ऐसे लोग जोड़ने का काम नहीं तोड़ने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर सरकार की नजर है।

शुक्रवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने आज यमुनानगर में कष्ट निवारण समिति की बैठक ली। उन्होंने 16 में से 12 समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया। जबकि चार परिवादों को आगामी बैठक के लंबित किया गया। कृष्ण बेदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं उस पर सरकार की नजर है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अपने कार्यक्रम स्थगित कर घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों के परिवार से भी मिले है।

उन्होंने कहा कि धारा 370 के टूटने के बाद से कश्मीर घाटी में शांत और खुशहालनुमा माहौल बन गया था। लेकिन इन आतंकियों के पाकिस्तान में बैठे आका नहीं चाहते है कि भारत में शांति और अमन रहें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को लेकर पूरी तहत से गम्भीर है और जल्द ही इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर