आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को सिद्ध करेगा वर्ष 2025-26 का राज्य बजट : चिकित्सा मंत्री

जयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत राज्य का बजट 2025-26 ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई घोषणाएँ आयुष्मान राजस्थान के संकल्प को मजबूत करेंगी।

खींवसर ने कहा कि निशुल्क दवा एवं जांच योजना के लिए 3500 करोड़ रुपये के मा-कोष का गठन, टर्शियरी स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए 1300 करोड़ रुपये का प्रावधान, 50 करोड़ रुपये से ‘फिट राजस्थान’ अभियान, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत इंटर-स्टेट पोर्टेबिलिटी की शुरुआत, हर जिला अस्पताल में डायबिटिक क्लीनिक की स्थापना और चिकित्सकों के 750 एवं पैरामेडिकल के 1500 नए पदों का सृजन स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाएगा।

उन्होंने कहा कि बजट में जल जीवन मिशन (शहरी) की शुरुआत, 1.25 लाख पदों पर भर्ती, राजस्थान रोजगार नीति, गर्भवती महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण किट योजना, नागरिक सुरक्षा अधिनियम, अक्षय ऊर्जा में 10 गीगावॉट उत्पादन, विधानसभा क्षेत्रों में नॉन-पैचेबल सड़कों के निर्माण के लिए 10-10 करोड़ रुपये का प्रावधान और 50 हजार नए कृषि कनेक्शन जैसी घोषणाएं समावेशी विकास को गति देंगी। मंत्री ने इसे विकसित राजस्थान और विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर