बलरामपुर में पुलिस परिवारों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बलरामपुर, 8 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने आज रविवार को बताया है कि, पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जिले में जिला पुलिस बल, नगर सैनिक बल, सीएएफ बल व पुलिस परिवार के लिए आज रविवार को ऑडिटोरियम हॉल में सुबह नौ बजे से वृहद चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य शिविर में राज्य शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाये जायेंगे। साथ ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाए जाने हेतु ऑनलाइन फॉर्म भी भरा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

   

सम्बंधित खबर