मदरासा गाथा में स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त डोडा हरविंदर सिंह के मार्गदर्शन और डीएचएस जम्मू, निदेशक एफडब्ल्यू टीकाकरण एवं एमसीएच जेएंडके तथा सीएमओ डोडा डॉ. ओम कुमार की देखरेख में मेडिकल ब्लॉक भद्रवाह में मदरासा गाथा में स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का हिस्सा था जिसका उद्देश्य समुदाय में स्वच्छता एवं सफाई को बढ़ावा देना है।

शिविर के दौरान डीआईओ डॉ. वर्षा शर्मा, बीएमओ भद्रवाह डॉ. मोहम्मद अशरफ, कंसल्टेंट पीडियाट्रिक्स डॉ. संगीता कोटवाल और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों सहित एक समर्पित स्वास्थ्य टीम ने 100 छात्रों की वैक्सीन-निवार्य बीमारियों, टीबी और अन्य चिकित्सा स्थितियों के लिए जांच की। टीम ने मदरासा के छात्रों और कर्मचारियों को चिकनपॉक्स की रोकथाम के बारे में भी जागरूक किया और अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रथाओं को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य टीम ने आगे की चिकित्सा जांच करने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों वाले छात्रों से रक्त के नमूने एकत्र किए। जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें तत्काल चिकित्सा देखभाल प्रदान की जाए। शिविर का उद्देश्य न केवल मौजूदा स्वास्थ्य समस्याओं को संबोधित करना था बल्कि युवा छात्रों को बीमारी की रोकथाम और व्यक्तिगत और पर्यावरणीय स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना भी था। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य और स्वच्छता मानकों को बेहतर बनाने में प्रगति कर रहा है। इस तरह की पहल जागरूकता बढ़ाने और वंचित आबादी को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने में महत्वपूर्ण हैं जो अंततः समुदाय की समग्र भलाई में योगदान देती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर