स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटरों पर की कार्रवाई

अररिया, 14 अगस्त (हि.स.)।

फारबिसगंज रेफरल रोड में बिना निबंधन के संचालित अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की।सिविल सर्जन डॉ के.के.कश्यप के आदेश पर प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव बसाक के नेतृत्व में टीम ने करीबन आधा दर्जन पैथोलॉजी सेंटर पहुंचकर जांच की।

अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर के संचालक को निबंधन सहित अन्य जरूरी कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।टीम में पीएचसी प्रभारी के अलावे स्वास्थ्य कर्मचारी पंकज कुमार और रामदेव साह मौजूद थे।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विराट पैथोलॉजी,उर्मिला पैथोलॉजी,एमपी पैथोलॉजी,लक्की पैथोलॉजी और निरंजन पैथोलॉजी सेंटर की जांच की।दरअसल सिविल सर्जन की ओर से पीएचसी प्रभारी के नाम एक पत्र ज्ञापांक 2423 दिनांक 31 जुलाई 2024 जारी किया गया था।जिसमे जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का ज्ञापांक 40711-30340 दिनांक 16 जुलाई 24 का जिक्र करते हुए शिकायतकर्ता आशीष कुमार भारद्वाज के द्वारा रेफरल रोड स्थित विराट पैथोलॉजी का बिना निबंधन के अवैध तरीके से संचालन करने से संबंधित परिवाद पत्र दायर करने की बात करते हुए पीएचसी प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उसी आलोक में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर की जांच की।

मौके पर जांच को पहुंचे पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक ने कहा कि सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में जांच की जा रही है।पैथोलॉजी संचालन से संबंधित कागजात संचालक से अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया है।कागजात जांच कर रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय के सुपुर्द कर दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर