अस्वस्थ बच्चाें का डाटा पाेर्टल पर अपडेट करेगा स्वास्थ्य विभाग
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 25 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से विकास भवन सभागार में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। दो दिवसीय आयोजित प्रशिक्षण में ब्लॉक स्तरीय सभी आरबीएसके टीमों को स्कूलों और आंगनबाड़ी में बीमारी से ग्रसित बच्चों का पूरा डाटा पोर्टल पर अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही टीमों को एनिमिया मुक्त भारत और ओरल से संबंधित स्क्रीनिंग आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रमेश कुंवर ने जनपद टीमों की एनिमिया भारत अभियान में राज्य स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए सराहना की और कहा कि पौड़ी जनपद की सभी टीमों ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने सभी टीमों से प्रशिक्षण उपरांत फील्ड में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर सभी विकास खण्डों से आये सभी चिकित्सक,फार्मासिस्ट एएनएम ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। इस दौरान आरबीएसके मैनेजर निम्मी कुकरेती प्रदीप रावत, अतुल उनियाल,स्वेता तड़ियाल, राहुल रावत, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह