आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में परिवर्तित स्वास्थ्य उपकेंद्र बन रहे सेहत के रखवाले

-मंडल के 823 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में से 587 हुए आरोग्य मंदिरों में तब्दील

झांसी, 2 जनवरी (हि.स.)। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के नेटवर्क को बेहतर बनाने के मकसद से स्वास्थ्य उप केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के रूप में विकसित किये जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आसान हो रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सक्रियता से झांसी मंडल में 823 स्वास्थ्य उप केंद्रों में से अभी तक 587 को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तब्दील किया जा चुका है और इनके माध्यम से लोगों को व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

झांसी मंडल के झांसी जिले में 334 उपकेंद्रों में 255, ललितपुर में 203 उपकेंद्रों में से 98 और जालौन में 286 उपकेंद्रों में से 234 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में परिवर्तित किया जा चुका है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर निशुल्क व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हैं। इनमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं से आगे बढ़कर गैर-संचारी रोगों की देखभाल, उपशामक और पुनर्वास देखभाल, मौखिक, नेत्र और ईएनटी देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य और आपात स्थिति के लिए प्रथम स्तर की देखभाल जैसी सेवाएं शामिल हैं। इन सेवाओं में मुफ्त आवश्यक दवाएं और नैदानिक सेवाएं भी शामिल हैं।

एनएचएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि अभी तक झांसी मंडल में 823 में से 587 उपकेंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में बदला जा चुका है और शेष को भी क्रमिक रूप से आरोग्य मंदिर में परिवर्तित किया जाना है। इन आरोग्य मंदिरों से लोगों को व्यापक स्तर की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर