बलरामपुर : एनएच 343 की जर्जर हालत को देखते हुए भारी मालवाहक वाहनों पर रोक, एसडीएम ने जारी किया आदेश
- Admin Admin
- Apr 26, 2025

बलरामपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर एसडीएम आनंदराम नेताम ने शुक्रवार शाम को एनएच 343 की जर्जर स्थिति को देखते हुए एक अहम आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, सेमरसोत से प्रतापपुर मार्ग के बीच भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।
बलरामपुर एसडीएम आनंदराम नेताम ने शनिवार को बताया कि सेमरसोत-डौरा-डुमरखोला होते हुए प्रतापपुर मार्ग पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक और भारी वाहनों के कारण सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी डौरा-कोचली के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर विचार करते हुए सेमरसोत से डुमरखोला तथा डुमरखोला से सेमरसोत मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन अगले आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। यह कदम जनसुरक्षा और सड़क की मरम्मत हेतु आवश्यक बताया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी आनंद राम नेताम ने प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू किया और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय