यमुनानगर: बारिश की वजह से मंडियों में खड़े पानी से किसानों को भारी नुकसान: सुभाष गुर्जर

यमुनानगर, 19 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि बरसात और तूफान की वजह से मंडियो में पानी की निकासी न होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ और मंडियों में फसल के आने से पहले की गई सभी सरकारी व्यवस्था की पोल खुल गई है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि छह महीने की फसल को किसान मंडियो में लेकर आता है और किसान को जब तक फसल का भुगतान नहीं होता तब तक उसकी बनी चिंता रहती है।

बिजाई के समय किसान को खाद और खरीद के समय किसान को दाम नहीं मिलते और सरकार झूठी वाही वाही लूट रही है की मंडी में सफाई और मंडी में पानी की निकासी कर दी हे। लगातार पिछले चार-पांच दिन से उठान भी नहीं हो रहा था जिससे किसानों को बहुत भारी चिंता हो रही थी। किसान बहुत परेशान है और लगातार पिछले दो दिन से मंडियों में तोल पर हो रही चर्चा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के आदेश अनुसार उनकी टीम मंडी रादौर में पहुंची तो 10 -12 जगह तौल की जांच करने पर सभी सही पाए गए।

एक सरकार से जुड़े आढती मानसिंह आर्य के तोल चेक करने पर एक किलो 900 ग्राम तक गेहूं अधिक तुली हुई मिली। इस मौके पर टीम ने उप मंडल अधिकारी रादौर नरेंद्र सिंह को बुलाया और उन्होंने भी अपनी डायरी में वजन लिखा। जिसको लेकर जिला उपायुक्त से शिकायत की जाएगी। गुर्जर ने कहा की आढती और किसान का चोली दामन का रिश्ता होता है। लेकिन कई आढती इस रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुसीबत के समय किसान के उसका सगा भाई काम नहीं आता, आढ़ती आता हैं। उन्होंने सभी आढतियों से निवेदन करते हुए कहा कि इस रिश्ते को बनाए रखें।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर