हिमाचल में 17 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, 13 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट
- Admin Admin
- Jul 11, 2025

शिमला, 11 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक 11 और 12 जुलाई को कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा, जबकि 13 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 14 से 17 जुलाई तक फिर से भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात भी बारिश हुई। शिमला और आसपास के इलाकों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश मुरारी देवी में 68 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा बागी में 49 मिमी, पंडोह में 45 मिमी, सलापड़ में 42 मिमी, बिलासपुर में 40 मिमी और सुंदरनगर व घाघस में 38 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
भारी बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार शुक्रवार सुबह तक भूस्खलन और अन्य कारणों से एक नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा 151 बिजली ट्रांसफार्मर और 815 पेयजल योजनाएं भी ठप पड़ी हैं। मंडी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां एक नेशनल हाईवे समेत 166 सड़कें, 143 ट्रांसफार्मर और 204 पानी की स्कीमें बंद हैं। कांगड़ा जिले में भी 603 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
राज्य आपातकालीन केंद्र की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस मानसून सीजन में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 91 लोगों की जान जा चुकी है, 34 लोग लापता हैं और 131 लोग घायल हुए हैं। बारिश से 432 घर पूरी तरह टूट गए हैं, जबकि 928 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही 224 दुकानें और 880 गौशालाएं भी तबाह हो चुकी हैं।
अब तक प्रदेश को करीब 749 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान जलशक्ति विभाग को 404 करोड़ रुपये और लोक निर्माण विभाग को 327 करोड़ रुपये का हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा