नैनीताल के लिये इसी माह हेली सेवा की घोषणा, किंतु तैयारियां नदारद
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
नैनीताल, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने इसी माह के अंत तक देहरादून से बागेश्वर व मसूरी के अलावा नैनीताल के लिये हेली सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसके अलावा राज्य सरकार की नैनीताल के प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के लिये हेली सेवा शुरू करने की भी योजना है। किंतु नैनीताल में इस संबंध में खासकर हेलीपैड को लेकर कोई तैयारी नहीं दिखती है। अलबत्ता लोनिवि के अधिकारियों ने इस संबंध में अपनी तैयारियों से अवगत कराया है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि नैनीताल के निकट रूसी बाइपास पर किलोमीटर संख्या 03 के पास दो-तीन हेलीकॉप्टरों के खड़े होने की क्षमता युक्त हेलीपोर्ट बनाने की योजना है। अलबत्ता इसका प्रस्ताव वन भूमि के हस्तांतरण के लिये भारत सरकार में लंबित है। अलबत्ता उन्होंने बताया कि इधर नैनीताल से लगभग 27 किलोमीटर दूर नौकुचियाताल में एक हेलीपैड बनकर तैयार है। लिहाजा नैनीताल के नाम से हेलीकॉप्टर को नौकुचियाताल में उतारा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि देहरादून से नैनीताल के लिये हेलीकॉप्टर की यात्रा में लगने वाला समय लगभग सवा घंटे का है और नौकुचियाताल से सड़क मार्ग से नैनीताल पहुंचने में सवा घंटा यानी कुल ढाई घंटे लग सकता है, जबकि इतने समय में ही देहरादून से यात्री देहरादून से हल्द्वानी आकर भी आ सकते हैं। इसलिये इसका कोई विशेष लाभ नैनीताल को मिलने की संभावना नहीं है। हां इसका लाभ नौकुचियाताल व भीमताल के पर्यटन को लाभ मिल सकता है।
भवाली सेनिटोरियम व कैंची धाम में भी हेलीपैड बनाने की योजना:
लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि भवाली सैनिटोरियम एवं कैंची धाम में भी हेलीपैड बनाने की योजना है। भवाली सेनिटोरियम में हेलीपैड बनाने के लिये आवश्यक भूमि के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ वार्ता चल रही है। जबकि कैंची धाम में बन रही पार्किंग की छत में हेलीपैड बनाने की भी योजना है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी