दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग झारखंड की जनता का भाव : हेमंत सोरेन
- Admin Admin
- Aug 22, 2025
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.pf0{}
रांची, 22 अगस्त (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को सता पक्ष और विपक्ष ने एक स्वर में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की। साथ ही कहा कि विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार को भेजा जाए।
सत्ता पक्ष और विपक्ष की मांग पर सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह सदन की भावना है। राज्य की जनता का भाव है, उसे सदन में सदस्यों ने रखा। इस पर सदन विचार करेगा।
इससे पहले सदन में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, ऑल झारखंड स्टूडेट युनियन (आजसू) विधायक निर्मल महतो और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) विधायक सरयू राय ने भी शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



