हेमंत एवं तेजस्वी ने फिरकापरस्त ताकतों को सही जवाब देने की जनता से की अपील
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
हेमंत सोरेन एवं तेजस्वी यादव ने बादल पत्रलेख के पक्ष में मांगा वोट
दुमका, 18 नवंबर (हि.स.)। इंडी गठबंधन की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को जरमुंडी स्थित ब्लॉक मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने विधायक बादल पत्रलेख को तीसरी बार जरमुंडी सीट से जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार समाज को बांटने वाले विभाजनकारी राजनीतिक दल को सबक सिखाने के मूड में कमर कसकर उतरी है। जिससे नफरत की राजनीति करने वाले बड़का झूठा पार्टी भारतीय जनता पार्टी को झारखंड से हमेशा के लिए तड़ीपार भेजा जा सके।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पांच साल तक जनता के बीच काम कर उनके सुख—दु:ख के साथ खड़ी रही। रैली में मौजूद भीड़ इस बात का गवाह है कि सरकार की योजनाओं से सबों को फायदा हुआ है। चाहे मैया सम्मान योजना हो या अबुआ आवास योजना सरकार के इस कार्यक्रम से गरीब एवं महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। इसके अलावा आम लोगों का बिजली बिल माफ करने के साथ 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने का काम किया है। इस स्कीम से प्रदेश के करोड़ों लोगों को एक ओर जहां राहत मिला तो दूसरी ओर बिजली बिल के चलते लोगों को जेल जाने से बचना पड़ा, इसीलिए देश को बांटने और तोड़ने वाले तत्वों से हमें सावधान रहने की जरूरत है, ताकि राज्य में फिरकापरस्त ताकतों को जनता का सही जवाब मिल सके।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा को लपेटे में लेते हुए जनता से मौका पररस्त ताकतों से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो इस बार झारखंड में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथी किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा। भाजपा ने हेमंत सोरेन को जेल भेजने के साथ हमारे पिताजी लालू यादव को भी जेल भेजने का काम किया है। इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि भगवान कृष्ण का जन्म जेल में ही हुआ था। बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक उनकी सरकार के अत्याचार से लोग कराह रहे हैं। वहीं जरमुंडी विधानसभा के कांग्रेसी प्रत्याशी बादल ने हमेशा जनता के बीच रहकर सेवा करने वाले को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार