झारखंड के गरीब छात्रों और अभिभावकों का शोषण करने पर तुली है हेमंत सरकार: रमाकांत
- Admin Admin
- Nov 19, 2025
रांची, 19 नवंबर (हि.स.)। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क में 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ा एतराज जताया है। पार्टी प्रवक्ता रमाकांत महतो ने राज्य सरकार से बढ़ी हुई परीक्षा फीस वापस लेने की मांग की है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार शुरू से ही गरीब विरोधी रही है और अब परीक्षा शुल्क बढ़ाकर गरीब विद्यार्थियों एवं अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि जैक ने मैट्रिक परीक्षा शुल्क 940 रुपये से बढ़ाकर 1180 रुपये और इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क 1220 रुपये से बढ़ाकर 1400 रुपये कर दिया है। वहीं विलंब शुल्क 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है, जो झारखंड जैसे आर्थिक रूप से पिछड़े राज्य के लिए उचित नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि एक ओर राज्य सरकार झारखंड गठन की रजत जयंती पर करोड़ों रुपये विज्ञापन में खर्च कर ‘विकास’ का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब विद्यार्थियों से बढ़ी हुई फीस वसूलकर उनका शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति बद से बदतर है, बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दूर होती जा रही है। सुधार करने के बजाय सरकार फीस वृद्धि कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
महतो ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब विद्यार्थियों के हित में राज्य सरकार तुरंत फीस वृद्धि के निर्णय पर पुनर्विचार करे, अन्यथा भाजपा आंदोलन करने को बाध्य होगी।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



