हेमंत मुखर्जी की पुण्यतिथि पर ममता बनर्जी की श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Sep 26, 2025
कोलकाता, 26 सितंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाली संगीत जगत के दिग्गज गायक और संगीतकार हेमंत मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि आज भी बंगाली समाज उनकी गायकी से समान रूप से भावविभोर होता है और उनकी रचनाएं कभी पुरानी नहीं होंगी।
ममता बनर्जी ने अपने संदेश में लिखा, “यह कालजयी स्वर आज भी दिलों में गूंजता है। उन्होंने याद दिलाया कि इस महान कलाकार की स्मृति में कोलकाता में एक महत्वपूर्ण सड़क का नामकरण किया गया है और साथ ही एक मेट्रो स्टेशन का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल उनकी प्रतिभा और योगदान पर गर्व महसूस करता है और हम स्वयं को धन्य मानते हैं कि इस कालजयी गायक की विरासत को सहेजने में कुछ कदम उठा पाए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



