हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल ध्वस्त, यात्रा बाधित

देहरादून, 5 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब और प्रसिद्ध फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल टूटने से दोनों धामों तक जाने का मार्ग बंद हो गया है, जिससे पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही फिलहाल पूरी तरह से ठप हो गई है।हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पहाड़ी से एक विशाल बोल्डर गिरा, जिससे पुल पूरी तरह ध्वस्त होकर नदी में समा गया। पुल टूटने के कारण पुलना, घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने वाला रास्ता बाधित हो गया है।उन्होंने इसकी सूचना चमोली जिला प्रशासन को दी है और पुल के जल्द निर्माण की मांग की है। सेवा सिंह ने कहा कि हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, जबकि यात्रा का शुभारंभ 22 मई को ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में पहले जत्थे की रवानगी के साथ होगा। पुल क्षतिग्रस्त होने से यात्रा की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर