हाई कोर्ट ने जेएससीए चुनाव याचिका के प्रतिवादी को किया नोटिस जारी
- Admin Admin
- Jul 31, 2025
रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सत्र 2025-28 के लिए हुए चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। अदालत ने सभी प्रतिवादियों को छह सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश भी दिया है।
जेएससीए चुनाव के बाद उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे नंदू पटेल ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि चुनाव में कुल 107 वोट ऐसे डाले गए जो जेएससीए बायलॉज और न्याय के नैसर्गिक सिद्धांतों का उल्लंघन है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि 18 मई को संपन्न हुए चुनाव में जेएससीए की धारा-5 के तहत लगातार पांच वार्षिक आमसभा से अनुपस्थित रहनेवाले अवैध सदस्यों, राज्य के बाहर निवास करनेवाले अवैध सदस्य, दो साल तक सदस्य रहने के बाद वोट देने का प्रावधान का उल्लंघन करने और लगभग ढाई दर्जन सदस्यों ने एक से ज्यादा वोट डालने के कारण कुल 107 वोट अवैध तरीके से डाले गए।
ऐसा करने से जेएससीए बायलॉज का उल्लंघन किया गया है। इसलिए, समस्त चुनावी प्रक्रिया को रद्द करते हुए नियमानुकूल निर्विवाद वोटर लिस्ट तैयार कर फिर से निष्पक्ष चुनाव कराए जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



