जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

लखनऊ, 23 अप्रैल (हि. स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यूपी के गृह विभाग ने सभी जिलों के पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नरेट के साथ-साथ जांच एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने यूपी में हाई अलर्ट जारी किया हैं। रेलवे-बस स्टेशनों, हवाई अड्डा, होटल, प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाते हुए निगरानी के निर्देश दिए हैं। यूपी-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई हैं।
डीजीपी ने सभी कमिश्नरेट और जिलों के कप्तानों को संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिए। संवेदनशील अति संवेदनशील जिलों में फोर्स बढ़ा दी गई हैं। जांच एजेंसी भी अपने स्तर से अलर्ट मोड पर है और गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण