तेज रफ्तार डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी दो दर्जन से अधिक लोग घायल

बाराबंकी, 14 अगस्त (हि.स.)। कोतवाली रामसनेहीघाट लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर स्थित ग्राम धरौली के निकट गोरखपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस अचानक पलट गई जिसमें 30 यात्री घायल हो गए दो की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस बुधवार देर रात रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धरौली गांव के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दर्दनाक हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक है।

हाईवे पर अचानक चीख-पुकार मचने से आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकालने में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट भेजा गया।

दो गंभीर घायलो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि अस्पताल में 30 घायलों का उपचार किया गया है, जिनमें से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घायलों को निकालने में जुटे रहे।

उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह और सीओ जटाशंकर मिश्रा ने बताया जेसीबी से बस किनारे करवाकर रास्ता बहाल कर दिया गया है। दो घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य घायलों को सीएचसी में उपचार कर उनके घर भेजा जा रहा है।

एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। प्रशासन ने हाईवे पर यातायात सुचारू करने और घायलों को सुरक्षित इलाज मुहैया कराने के लिए कार्रवाई की।

यह हादसा भारी बारिश और फिसलन वाले हाईवे के कारण हुआ। अधिकारियों ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर