तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेम्पो को मारी टक्कर, छह मजदूर घायल

मीरजापुर, 6 मार्च (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा-जमुई रोड पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मजदूरों से भरी टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छह से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

सभी मजदूर अहरौरा से जमुई आलू खोदने जा रहे थे। जब टेम्पो भगोती देई गेट के पास पहुंची, तभी इमलिया चट्टी की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी।

घायलों में 35 वर्षीय चंद्रावती देवी, 18 वर्षीय मनीष, 45 वर्षीय विमला देवी, 38 वर्षीय हीरावती देवी, 35 वर्षीय गीता देवी सहित अन्य मजदूर शामिल हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।

108 एम्बुलेंस से पायलट शैलेंद्र यादव और मनोज सोनकर ने सभी घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हीरावती देवी और मनीष को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

अस्पताल में डॉक्टर नदारद, वार्ड बॉय और फार्मासिस्ट कर रहे इलाज

घायलों को जब अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तो वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। मजदूरों का इलाज वार्ड बॉय और फार्मासिस्ट कर रहे थे। सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा कर रही है, लेकिन अस्पताल की जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है।

धूल-धक्कड़ से भरी सड़क, दिन में दिखता है रात का नजारा

अहरौरा-जमुई रोड पर चकजाता पहाड़ से भगोतीदेई नहर तक सड़क इतनी धूलभरी हो चुकी है कि दिन में भी रात जैसा नजारा दिखता है। पहाड़ों की कटाई और खनन के कारण इस सड़क पर हर दिन हजारों ट्रक और ट्रेलर गुजरते हैं, जिससे धूल का गुबार उठता रहता है।

एनजीटी के आदेश भी बेअसर, प्रदूषण विभाग चुप

सोनपुर-भगोतीदेई घाटी में सड़क के किनारे धूल की मोटी परत जमी हुई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कार्रवाई का आदेश दिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर