गुरु गोरखनाथ अकेले ऐसे संत जिन्हें हर मत-संप्रदाय में सर्वोच्च स्थान : योगी डॉ. अनूप नाथ
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरु गोरखनाथ के विषय में एक व्याख्यान
आयोजित
हिसार, 19 अप्रैल (हि.स.)। नाथ संप्रदाय को एक माला में पिरोने और भारत की
सनातन परंपरा योग की अलख घर-घर जलाने का काम गुरु गोरखनाथ ने किया। इतिहास में इससे
पूर्व यह काम कोई नहीं कर पाया। गुरु गोरखनाथ एक एक ऐसे संत हुए है जिन्हें हर मत,
संप्रदाय और धर्म में पूजा जाता है। ऐसे संत के नाम पर हिसार के राजकीय महाविद्यालय
का नाम रखना सर्व समाज के लिए गर्व का विषय है।
यह बात यहां के गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरु गोरखनाथ एक महान
योगी, संत और नाथ सम्प्रदाय के संस्थापक के जीवन दर्शन पर आयोजित व्याख्यान को संबोधित
करते हुए मुख्य वक्ता प्रमुख शिक्षाविद्ध एवं शाश्वत हिन्दू में राष्ट्रीय सम्पर्क
प्रमुख, प्रांत धर्माचार्य प्रमुख डॉ. योगी अनूप नाथ ने शनिवार को कही। हिंदी विभाग
की ओर से आयोजित इस व्याख्यान की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार
सैनी ने की। मुख्य वक्ता ने कहा कि गुरु गोरखनाथ जिन्हें गोरक्षनाथ के नाम से भी जाना
जाता है, एक हिंदू योगी, महासिद्ध और संत थे जो भारत में नाथ संप्रदाय के संस्थापक
थे। उन्होंने योग, आध्यात्मिक अनुशासन और आत्म-मुक्ति के नैतिक जीवन का समर्थन किया।
इसके साथ योग और साधना, अध्यात्म और आत्म-मुक्ति, सामाजिक समरसता,ब्रह्मचर्य और वैराग्य
को जीवन में धारण किया। इसके अलावा अपने व्याख्या में कुछ अन्य रोचक जानकारी देते हुए
बताया कि गोरखनाथ को भगवान शिव का अवतार भी माना जाता है। इससे पूर्व मुख्य वक्ता के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य, कॉलेज काउंसिल,
एनएसएस प्रभारी और हिंदी विभाग ने स्वागत किया। हिंदी विभाग के डॉ. राजपाल ने मुख्य
अतिथि का स्वागत संबोधन किया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी ने मुख्य अतिथि
का परिचय करवाते हुए बताया कि आज की मुख्य शख्शियत डॉ.योगी अनूप नाथ ने योगी आदित्यनाथ
के सानिध्य में नाथ परम्परा पर गहन अध्ययन एवं शोध कार्य किया है तथा आरएसएस के प्रांत
धर्माचार्य प्रमुख के पद को सुशोभित कर रहे हैं।
व्याख्यान उपरांत विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आए हुए अतिथियों का
धन्यवाद किया। इस मौके पर संजय योगी, रामेहर योगी (मंगाली) औऱ स्टाफ़ सदस्यों में डॉ.
सुरेश, डॉ. सतीश वर्मा, सुरेंद्र बाजिया, सुखबीर दुहन, मामन सिंह, राजेन्द्र सेवदा,
मनोज कुमार, दीपिका, मीना व वंदना गोयल आदि भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर