कोरबा - नगरीय निकाय चुनाव : दोपहर तक 37.30 फीसद रहा मतदान 

कोरबा, 11 फरवरी (हि. स.) कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के अंतर्गत मतदान की गति कहीं कम तो कहीं ज्यादा देखने को मिल रही है।

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के कार्यालय से अधिकृत तौर पर दी गयी जानकारी में बताया गया हैं की सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शांति पूर्ण ढंग से चल रही हैं। दोपहर के भोजन काल में मतदान की गति कुछ धीमी अवश्य हुई किंतु तद्पश्चात मतदान ने गति पकड़ ली। दोपहर तक जिले में मतदान का औसत 37.30 आंकलित किया गया हैं।

अधिकृत तौर पर विभिन्न मतदान केंद्र की जारी स्थिति के अनुसार जो आंकड़ें आए हैं उसके मुताबिक मतदान का प्रतिशत बढ़ता नजर आया है। मतदाताओं का मतदान केंद्रों में पहुंचने का सिलसिला जारी है। कई क्षेत्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी उत्साह पूर्वक इस महायज्ञ में हिस्सा ले रहे हैं।

जिले के नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका, कटघोरा, बांकीमोगरा, नगर पंचायत पाली, नगर पंचायत छुरीकला में दोपहर 2 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी किया गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर