प्रकृति संरक्षण के पहलुओं पर डाला प्रकाश, बताया महत्व

मीरजापुर, 10 अगस्त (हि.स.)। बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में प्रभावी पौधरोपण कौशल, वन संरक्षण और रिमोट सेंसिंग टेक्नोलाजी पर शनिवार को चर्चा की गई। मुख्य अतिथि प्रो. आशीष सिंह ने प्रकृति और उसके संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और छात्र जीवन में इसके महत्व को समझाया।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को वन संरक्षण के नियमों का पालन करने और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने को प्रेरित किया। डा. प्रशांत शर्मा ने रिमोट सेंसिंग तकनीक पर व्याख्यान दिया। डा. कमलेश वर्मा ने सतत विकास के लिए कौशल के प्रभावी उपयोग के तरीकों की जानकारी दी। तकनीक के माध्यम से सतत विकास में योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। संयोजक डा. आलोक सिंह रहे। इस दौरान डा. महिपाल चौबे, शशिधर, विजयकृष्ण, आलोक सिंह, प्रमोद प्रजापति, गिरीश व डा. पवन आनंद मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर