आज आएंगे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

गोरखपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज अपने गृह जनपद गोरखपुर आएंगे। राज्यपाल तीन दिनों में करीब दर्जन भर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। व 18 को अपराह्न हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे। उनके कार्यक्रम का मिनट्स हिमाचल प्रदेश के राजभवन से जारी हो गया है।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 15 की रात नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन पहुंचे। नई दिल्ली एयरपोर्ट से 16 को सुबह 9:30 बजे चलकर 11:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे ज्योति इंटर कॉलेज, नहरपुर निकल जाएंगे। वहां 12:30 बजे से स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। अपराह्न 2:30 बजे स्पोर्ट्स कॉलेज के निकट करीमनगर स्थित नवनिर्मित होटल आयांश का उद्घाटन करेंगे। साढ़े तीन बजे अपने आवास पहुंचेंगे। अपराह्न 4 बजे बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नेहरू युवा केंद्र व युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम के विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कृत करेंगे। शाम 6 बजे बांसगांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकलेंगे। शाम 7 बजे मंगलम लान देवरिया बाईपास तारामंडल रोड एक मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से शाम 8 बजे अपने आवास पर पहुंचेंगे।

17 को सुबह 10:20 बजे खजनी तहसील के कोठा गांव में लालमन राम तिवारी के आवास पर निजी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहां से कोठा गांव के ही गजानंद राम त्रिपाठी के आवास पर भी जाएंगे। वहां से 11 बजे उनवल स्थित नवल्स एकेडमी पहुंचेंगे। नवल्स एकेडमी में स्कूल के चेयरमैन डॉ. संजयन त्रिपाठी के पिता स्व. सत्य नारायण त्रिपाठी व माता स्व. नवलपति देवी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दोपहर 1:25 बजे खजनी क्षेत्र के गोपाल देवरिया गांव में सम्मान समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अपराह्न 3:45 बजे गोरखनाथ मंदिर स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचेंगे। वहां अनिल कुमार दूबे के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंदिर में गुरु गोरखनाथ के दर्शन भी करेंगे। वहां से अपराह्न 5 बजे अपने आवास पर लौटेंगे। रात 8:35 बजे बेतियाहाता के आवास विकास कॉलोनी के श्याम पार्क स्थित डॉ अमरनाथ दुबे के आवास पर रिजर्व कार्यक्रम में पहुंचेंगे।अगले दिन यानी 18 को दोपहर 12 बजे पाम पैराडाइज स्थित सुनील सिन्हा के आवास पर पहुंचेंगे। वहां ब्रीफ हाल्ट के बाद दोपहर 2 बजे अपने बेतियाहाता स्थित आवास पर आ जाएंगे। अपराह्न 3:50 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर