हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय एवं ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन के बीच हुआ ऐतिहासिक एमओयू

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय आयामहिसार, 15 जुलाई (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग तकनीक विभाग के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। गुजविप्रौवि और ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन (ओपीए), लुधियाना के बीच एक महत्वपूर्ण मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) हुआ।गुजवि प्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा ओपीए की ओर से महासचिव एवं विश्वविख्यात प्रिंटिंग विशेषज्ञ प्रो. कमल मोहन चोपड़ा ने हस्ताक्षर किए। गवाह के रूप में गुजविप्रौवि के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार तथा डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने हस्ताक्षर किए।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि ओपीए की विदेशी प्रिंटिंग संस्थानों और उद्योगों से गहरी साझेदारी है, जो अब गुजविप्रौवि को भी लाभान्वित करेगी। इससे विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी और भी आकर्षित होंगे। इस एमओयू के बाद विभाग को भारत के प्रमुख राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू सहित दक्षिण एशियाई देशों की प्रिंटिंग इंडस्ट्री से भी प्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त होगा। विभाग में विदेशी विशेषज्ञों की कार्यशालाएं, लेक्चर और भारतीय विद्यार्थियों को विदेशों में अध्ययन के अवसर मिलेंगे। साथ ही विभाग के शिक्षक अब विदेशों में प्रिंटिंग अध्ययन संस्थानों को उनकी जरूरत के अनुसार अपनी अध्ययन सेवाएं दे सकेंगे।प्रो. कमल मोहन चोपड़ा ने कहा कि ओपीए अब विभाग के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, वर्कशॉप और सम्मेलन आयोजित करेगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय को आर्थिक सहायता मिलेगी। विद्यार्थियों को अब विदेश की अग्रणी प्रिंटिंग और पैकेजिंग कंपनियों में प्रशिक्षण व प्लेसमेंट के और अधिक अवसर मिलेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने बताया कि प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में शिक्षा और रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और यह एमओयू इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर गुजविप्रौवि से कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर, डीन एफईटी प्रो. संदीप आर्य, एसोसिएट डीन प्रो. अर्चना कपूर, विभागाध्यक्षा डा. वंदना व डा. बिजेन्द्र कौशिक तथा ओपीए के कार्यकारी सदस्य सुधीर चोपड़ा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर