सोनीपत: हिस्ट्री सीटर बदमाश का शव मिला

सोनीपत, 16 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत में एक हिस्ट्री सीटर बदमाश की संदिग्ध हालात में मौत

हो गई। जिसका शव क्षत विक्षत हालत में उसी के घर से ही बरामद हुआ। घर से बदबू आने के

बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

बरौदा थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मौत के कारणों की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से

ही पता चलेगी। इस बदमाश पर 6 केस चल रहे थे। हाल फिलहाल वह जमानत पर था। बदमाश प्रदीप (26) गोहाना क्षेत्र के गांव बुटाना स्थित घर

में रहता था। आपराधिक गतिविधियों में नाम आने के बाद परिजनों ने खुद को उससे अलग कर

लिया था। प्रदीप की मां अपनी बेटी के पास गोहाना में रह रही थी। गुरुवार शाम को उसके

घर से पड़ोसियों को दुर्गंध आने लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

थाना बरौदा के एसएचओ लाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

अंदर गए तो यहां रहने वाले प्रदीप का शव मुंह के बल जमीन पर पड़ा था। पास में खून भी

बिखरा था। पुलिस ने इसके बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। शव को कब्जे में लिया

और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रदीप की हत्या हुई या आत्म हत्या की या सामान्य

मौत हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चलेगा। पुलिस मामले में जांच

कर रही है।

जांच अधिकारी ने बताया कि प्रदीप के खिलाफ 2018 से 2021 के बीच तीन

साल में हत्या के प्रयास व लूट जैसी धाराओं में 6 केस दर्ज हुए हैं। जनवरी, 2018 में

सिटी थाना गोहाना में हत्या की कोशिश व आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद मई

2019 में बरोदा थाना में लूट व चोरी का केस दर्ज हुआ। पानीपत के चांदनी बाग में जुलाई

2020 में अवैध शस्त्र अधिनियम, जनवरी 2021 में थाना सदर गोहाना में लूट व जनवरी

2021 में सदर गोहाना में हत्या के केस में प्रदीप का नाम आया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार

कर जेल भेज दिया था। वह जमानत पर जेल से बाहर था। अकेला अपने गांव बुटाना में अपने

घर पर रहता था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर