आजमगढ़ में 2 लाख के नकली नोटों के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटरनकली नोटों के साथ गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर

आज़मगढ़, 9 अगस्त (हि.स.)। एसपी के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे जाली नोटों के खिलाफ अभियान में शुक्रवार को स्वाट व अतरौलिया थाने की पुलिस टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब तड़के रामपुर मिश्रौलिया अंडर पास से 2 लाख रुपये मूल्य के नकली नोटाें साथ थाने के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी हेमराज मीना ने दावा किया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर को पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक युवक नकली नोटो दिए थे। इस नकली नोट को हिस्ट्रीशीटर असली नोट लेने के बदले दोगुने नोट देता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम पश्चिम बंगाल रवाना हो गई है।

पुलिस लाइन में करीब तीन बजे प्रेसवार्ता के दौरान एसपी हेमराज मीना ने बताया कि शुक्रवार को तड़के अतरौलिया थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह, स्वाट टीम प्रथम निरीक्षण के नन्द कुमार तिवारी, एसओजी मय टीम व उप निरीक्षक पवन कुमार शुक्ला कस्बा अतरौलिया में मौजूद थे इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रामपुर मिश्रौलिया अंडरपास के नीचे छापेमारी कर हिस्ट्रीशीटर सचिन पाण्डेय उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र राम दयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया जंनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से कुल 2,00,000 रुपये मूल्य के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी नोट 500 रुपये के है।

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि नकली नोटों के साथ गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर D-29 गैंग का सदस्य व अतरौलिया थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज है। यह पश्चिम बंगाल के मालदा के एक युवक के संपर्क में आने के बाद जाली नोट के कारोबार से जुड़ा और यहाँ पर जाली नोटों की सप्लाई कर रहा था कि उसे आज दबोच लिया गया है। इसके साथी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम पश्चिम बंगाल रवाना कर दी गई है। अभी तक की पूछताछ में उसने बताया है कि वह पहली खेप लाकर सप्लाई कर रहा था। फिर भी जांच जारी है। बरामद नोटों की खासियत यह है कि यह फोटो स्टेट् नही है बल्कि इनकी कहीं छपाई की गई है। जिससे इन्हें पहचानना मुश्किल है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर