ज्वालापुर कोतवाली में हिस्ट्रीसीटरों की परेड

हरिद्वार, 1 मार्च (हि.स.)। अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली में क्षेत्र के हिस्ट्री शीटरो की परेड कराई गई। हिस्ट्रीसीटरों से वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी लेते हुए चेतावनी दी गयी कि अपराध की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित के खिलाफजिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली ज्वालापुर परिसर में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट व वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान की मौजूदगी में क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटर, जो पूर्व में विभिन्न आपराधिक कृतियों में संलग्न रहे हैं, की परेड कराकर उनके द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई। सभी को चेतावनी दी गई कि किसी भी अपराध में उनकी सलिप्तता होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों को निर्देश दिया गया कि कार्य का विवरण व उपस्थित नियम अनुसार कोतवाली में देते रहें। अपराध की पुनरावृति होने पर उनके विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर