राज्यपाल ने राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की शोभायात्रा में लिया भाग

हमीरपुर, 15 मार्च (हि.स.)। सुजानपुर का चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव शनिवार को संपन्न हो गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार दोपहर बाद उत्सव के समापन अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने चौगान में लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

उन्होंने सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य संस्थाओं की प्रदर्शनियों की सराहना की।

इससे पहले, सुजानपुर पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया।

स्थानीय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, जिलाधीश एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, मेला अधिकारी एवं एसडीएम संजीत सिंह, मेला पुलिस अधिकारी एवं एएसपी राजेश कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, नगर परिषद के पदाधिकारियों और अन्य गणमान्य लोगों ने राज्यपाल का स्वागत किया।

शाम को राज्यपाल चौगान में ही स्थित कला केंद्र में होली उत्सव की चौथी एवं आखिरी सांस्कृतिक संध्या में भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर