महर्षि दधीचि भवन में उमंग और उल्लास के साथ मना होली मधुर मिलन

कोलकाता, 17 मार्च (हि. स.)। महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को कोलकाता के महर्षि दधीचि भवन में होली मधुर मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था केशरिया ग्रुप के कलाकारों ने चंग, मृदंग और मंजीरों की धुन पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। पारंपरिक श्रृंगार, धमाल और शौर्य गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पंडाल में बैठे लोग थिरकने को मजबूर हो गए।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे सुप्रसिद्ध समाजसेवी लक्ष्मीनारायण काकड़ा ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि, युवा उद्यमी आकाश खटोड़ ने इस आयोजन के लिए ट्रस्ट को साधुवाद दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सूंटवाल ने भी पावन पर्व की बधाई देते हुए इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य बंशीधर शर्मा ने कहा कि होली सनातन धर्म की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला पर्व है। इस दौरान ट्रस्ट के मंत्री नारायणदास आसोपा ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि सांस्कृतिक प्रस्तुति का निर्देशन एवं संचालन भंवरलाल गोपालपुरिया, मुकेश पलोड़ और रवि शर्मा (लाला) ने किया।

कार्यक्रम में केशरिया ग्रुप के सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा प्रकाशित होली गीतों के संकलन की रंगीन पुस्तिका का विमोचन साहित्यकार बंशीधर शर्मा और भागवताचार्य हरीश तिवाड़ी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर पार्षद विजय ओझा ने भी उपस्थित होकर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीताराम तिवारी, आशाराम काकड़ा, विजय कुमार रतावा, मालचंद बेहड़, बालकिसन आसोपा, देवकीनंदन पलोड़, नारायणदास काकड़ा, बालकिसन ओझा, ओमप्रकाश जोपट, सीताराम पलोड़ समेत कई गणमान्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर