होली पर डीजे बजाने के कड़े नियम, उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : सीओ रामनगर

बाराबंकी, 3 मार्च (हि.स.)। होली का पर्व नजदीक आते ही प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सोमवार को थाना परिसर में डीजे संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ रामनगर शौरभ श्रीवास्तव और प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह ने की। इस दौरान डीजे बजाने को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बिना अनुमति नहीं बजेगा डीजे, तय समय और नियमों का करना होगा पालन

सीओ शौरभ श्रीवास्तव ने बैठक में स्पष्ट किया कि बिना प्रशासनिक अनुमति के किसी भी स्थिति में डीजे नहीं बजाया जाएगा। अनुमति प्राप्त होने के बाद भी सिर्फ निर्धारित मानकों और तय समयसीमा में ही डीजे बजाने की अनुमति होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अश्लील, भड़काऊ, सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाले गाने पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे और कोई भी उत्तेजक नारेबाजी नहीं की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति या संचालक इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

प्रभारी निरीक्षक ने दिया सख्त संदेश

प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह ने डीजे संचालकों से कहा कि यदि वे थाना क्षेत्र से बाहर किसी अन्य स्थान पर डीजे बजाने का अनुबंध करते हैं, तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी पर जबरन धार्मिक या अश्लील गाने बजाने का दबाव बनाया जाता है, तो तत्काल डीजे बंद कर डायल 112 या स्थानीय पुलिस को सूचना दें।

होली के दौरान कड़ी निगरानी, नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई

सीओ शौरभ श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है। उन्होंने डीजे संचालकों से अपील की कि वे प्रशासन के नियमों का पालन करें और त्योहार को उल्लासपूर्वक मनाने में सहयोग दें। इस बैठक में उपनिरीक्षक शिवकुमार, डीजे संचालक विजय कुमार वर्मा, मयंक रस्तोगी सहित कई लोग मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर