पहलगाम हमले में गृह मंत्री, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री ने घायलों का हालचाल जानने के लिए अनंतनाग के जीएमसी का किया दौरा
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

श्रीनगर, 23 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के एसोसिएटेड अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने के लिए दौरा किया।
गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर, मुख्य सचिव अटल डुलू, स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू के साथ जंगलातमंडी में जीएमसी एसोसिएटेड अस्पताल अनंतनाग गए जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि उन्होंने घायलों से बात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उन्हें हर संभव सहायता और उनके ठीक होने के लिए बेहतर उपचार प्रदान करने का निर्देश भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता