अजमेर: नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन अध्यक्षों और पदाधिकारियों का सम्मान
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
अजमेर, 12 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान एडवोकेट फेडरेशन की ओर से रविवार को अजमेर के वैशाली नगर स्थित प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित समारोह में जिला एवं राजस्व बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्षों और पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
फेडरेशन के अध्यक्ष और राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील एसके सक्सेना ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहता है कि जूनियर वकीलों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने वकीलों को कानून की गहरी जानकारी रखने का आग्रह किया, क्योंकि वकील ही न्यायाधीश को कानून समझाने का दायित्व निभाता है। सक्सेना ने अजमेर जिला बार एसोसिएशन की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रदेश की एकमात्र बार एसोसिएशन है, जिसके 10 सदस्य हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने हैं। इनमें से जस्टिस धनौपिया, जस्टिस वीपी बैरी, डीपी गुप्ता, सुरेंद्र नाथ भार्गव, मिलापचंद जैन चीफ जस्टिस बने, जबकि जीके शर्मा, मोहिनी कपूर, केएस चौधरी, एसएस डीडवानिया, और महेंद्र माहेश्वरी जज के पद पर नियुक्त हुए। 1977 में जयपुर बेंच में बार एसोसिएशन की स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि शुरुआत में केवल 50 सदस्य थे, लेकिन आज यह संख्या हजारों में पहुंच चुकी है।
राजस्थान राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजावत और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने वकीलों को कानून की दृष्टि से समृद्ध बनाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने वरिष्ठ वकील एसके सक्सेना से मार्गदर्शन लेने की बात भी कही।
केकड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कुछ वकीलों द्वारा जमीनों के कारोबार में शामिल होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह पेशा जनहित से जुड़ा है, और ऐसे वकीलों पर अंकुश लगना चाहिए जो इसे बदनाम कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष