यमुनानगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना, गौरवशाली पल: कंवर पाल
- Admin Admin
- Apr 15, 2025

यमुनानगर, 15 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यमुनानगर रैली कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी से मिलना अपने लिए एक गौरवशाली पल बताया।
मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने बताया कि यमुनानगर के कैल बायपास रैली स्थल पर सोमवार को आयोजित हुई विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली समारोह में आगमन के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना उनके लिए गौरवशाली पल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं। प्रधानमंत्री ने जिला यमुनानगर में दो प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया है जिससे रोजगार व व्यवसायिक क्षेत्रों में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का जिला यमुनानगर से विशेष लगाव रहा है जिसका जिक्र उन्होंने अपने सम्बोधन में भी किया है। उन्होंने यह भी बताया कि थर्मल पावर प्लांट की तीसरी यूनिट लगभग 2029 से पहले चालू हो जाएगी। इस यूनिट के चलने से बिजली का उत्पाद और बढ़ जाएगा और हरियाणा में बिजली अधिक हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग