सोनीपत: गरीबों को नौकरी मिलने से तिलमिलाए हुड्डा : मोहन लाल बडौली

सोनीपत, 31 मई (हि.स.)। गोहाना में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकमाता अहिल्या बाई

होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत शनिवार

को बालिका दौड़ प्रतियोगिता व अन्य आयोजन संपन्न हुए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

मोहनलाल बडौली मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और कार्यक्रम में भाग लेते हुए सामाजिक,

राजनीतिक और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए।

प्रदेश अध्यक्ष ने लोकमाता अहिल्या बाई होलकर को न्यायप्रिय

और कल्याणकारी योजनाओं की समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा और भारत सरकार इस ऐतिहासिक

अवसर को जन-जन तक पहुंचाकर उनके जीवन से प्रेरणा ले रही है। बालिका दौड़ के आयोजन का

उद्देश्य भी महिला सशक्तिकरण और नई पीढ़ी को प्रेरित करना रहा। विजयी छात्राओं को पदक

देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मोहनलाल बडौली ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र

सिंह हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि हुड्डा इस बात से तिलमिला गए हैं कि गरीब परिवारों

के बच्चों को हरियाणा सरकार में नौकरियां कैसे मिल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि

जिन घरों में पहले कभी सरकारी नौकरी नहीं लगी थी, वहां भी अब बच्चों को रोजगार मिल

रहा है।

बडौली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और हुड्डा ने अदालत में जाकर

भर्ती प्रक्रियाओं पर रोक लगवाई है जबकि भाजपा सरकार ऐसे बच्चों के साथ खड़ी है और

उन्हें रोजगार दिलाने की दिशा में प्रतिबद्ध है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुए

घर-घर सिंदूर अभियान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए सवालों

को उन्होंने झूठी खबर (फेक न्यूज) करार दिया। बडौली ने कहा कि कुछ समाचार माध्यमों

ने इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया है और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना

पूरी तरह से सक्षम है और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी महिला अधिकारी कर्नल द्वारा दी गई।

यदि पाकिस्तान फिर कोई दुस्साहस करता है तो सख्त प्रतिक्रिया दी जाएगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बरोदा हलका के पूर्व

प्रत्याशी प्रदीप सांगवान, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, संयोजक महेन्द्र चिड़ाना, पूर्व

विधायक रामफल चिड़ाना, परमबीर सैनी, विपिन गोयल, सुनील,भूपेंद्र मुदगिल, धाविका सानिया

पांचाल, डॉ.राममेहर राठी, संतराम बाल्मीकि,तकदीर नरवाल, सरपंच सविता, अरुण निनाणिया,

कमलेश सैनी, जगबीर जैन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर