राठ स्टेट हाईवे पर सड़क हादसा,गर्भवती महिला सहित पांच लोग घायल
- Admin Admin
- Sep 13, 2025
हमीरपुर,13 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ स्टेट हाईवे पर स्वासा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में गर्भवती महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ललपुरा पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। शनिवार को डॉक्टरों ने सात माह की गर्भवती महिला की नाजुक हालत देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के दपसौरा गांव निवासी रोशनी (21) अपने पति विशंभर (26) के साथ मायके टीकापुर (थाना ललपुरा) आई हुई थी। दंपति बाइक से लौटते समय स्वासा मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से भिड़ गए। दूसरी बाइक पर सवार लकी (25) पुत्र आकाश निवासी रूरीपारा, विपिन (26) पुत्र सत्येंद्र सिंह व अमित (25) पुत्र डब्ल्यू निवासी ललपुरा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष ललपुरा राकेश कुमार सरोज ने शनिवार को बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने रोशनी की हालत चिंताजनक बताते हुए उसे कानपुर रेफर किया है। बाकी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



