अस्पताल में भर्ती कैदी फरार

दरंग (असम), 30 सितंबर (हिस.)। मंगलदोई जिला कारागार से मंगलवार को एक कैदी के फरार होने की घटना सामने आई है। हथकड़ी पहने अस्पताल से फरार हुए कैदी की पहचान 40 वर्षीय अब्दुल कादिर के रूप में की गयी है।

डिप्रेशन की समस्या के इलाज के लिए बीते 28 सितंबर को मंगलदोई अस्पताल में कैदी अब्दुल कादिर को भर्ती कराया गया था। अब्दुल कादिर मंगलदोई थानंतर्गत खैरिकाटा का निवासी बताया गया है। शातिर अब्दुल कादिर को मंगलदोई अस्पताल के पुरुष कक्ष के 4 नंबर में भर्ती कराया गया था। उसकी निगरानी के लिए दो होमरार्ड को वहां पर तैनात किया गया था, लेकिन पहरा दे रहे होमगार्डों की नींद का फायदा उठाकर अब्दुल कादिर सुबह अस्पताल से फरार हो गया है। मंगलदोई थाने की पुलिस फरार कैदी की खोज कर रही है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर